शनिवार, 29 अगस्त 2020

सार्टसर्किट से लगी आग एक लाख का सामान जला

28 अगस्त स्थानीय चौराहे के बगल बदलापुर मार्ग पर संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शुक्रवार की भोर में अचानक धुएँ का गुबार उठने लगा। मौके पर पहुँचें दुकानदार ने जब शटर खोलकर भीतर देखा तो वहाँ रखे लाखो की कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान आग की भेंट चढ़ चुके थे। विद्युत आपूर्ति बंद कराए जाने के बाद आग पर पानी फेंक उसे काबू में किया जा सका। 



हैदरपुर गांव निवासी अशोक कुमार नित्य की भांति गुरूवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। भोर में उनकी दुकान की खिड़की व रोशनदान से धुआँ का गुबार उठता देख अगल बगल के दुकानदारों ने इसकी सूचना उन्हें फोन पर दी। वे भागते हुए मौके पर पहुंच गये। शटर का ताला खोल भीतर देखा गया तो उसमें रखा पंपिंग सेट, सबमर्सिबल पंप, पंखे, पानी की मोटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान आग की भेंट चढ़ चुके थे। संभावना जतायी जा रही है कि आग सार्टसर्किट के चलते लगी है। अगलगी में एक लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आजकल की प्यार भरी कहानी

SEO Dominator Agency Edition Monthly - Affiliate Information

 SEO Dominator Agency Edition Monthly - Affiliate Information Special Offer

Popular Posts