मंगलवार, 25 अगस्त 2020

मछलीशहर सांसद बी.पी.सरोज ने मादरडीह स्थित अपने आवास पर की गणेश प्रतिमा की स्थापना:

 मछलीशहर(जौनपुर) गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मछलीशहर सांसद बी.पी.सरोज ने अपने मादरडीह स्थित आवास में  गणेश प्रतिमा की स्थापना की है।उन्होंने विधि विधान से परिवार सहित गणेश पूजन किया। उसके बाद कोरोना से निजात दिलाने,देश व जनपद की सलामती के लिए गणपति बप्पा से प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से आम आदमी को निजात मिले,इसके लिए बप्पा कल्याण करें।सांसद ने  जनता से अपील भी की है कि अपने घर में रह कर  विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, और भीड़ ना लगाएं।सांसद  अपने आवास पर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ले रहे थे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और निजात दिलाने के लिए आश्वासन देने के साथ-साथ लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और उनकी समस्याएं मेरी समस्याएं हैं। चाहे मैं मछलीशहर में रहूं या फिर दिल्ली में रहूं,क्षेत्र के लोगों की समस्याएं आती रहती हैं तो उसके निजात करने का प्रयास भी करता रहता हूं।मैं जनपद की जनता का भरसक सहयोग करने का प्रयास करता हूं,करता रहूंगा ।जनपद की जनता को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई दी।इस अवसर पर मछलीशहर जिलाध्यक्ष राम बिलास पाल,जिला महामंत्री सन्तोष श्रीवास्तव,प्रमोद सरोज,रमेश सरोज,अनुराग सिन्हा,सोनू जायसवाल,गगन चौबे,गिरिजा शंकर सरोज सहित पिन्ड्रा,जलालपुर,बरसठी,मछलीशहर,मुं.बादशाहपुर के कई दर्जन भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित थे।सभी ने दर्शन पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आजकल की प्यार भरी कहानी

SEO Dominator Agency Edition Monthly - Affiliate Information

 SEO Dominator Agency Edition Monthly - Affiliate Information Special Offer

Popular Posts